मंगलवार, 15 जुलाई 2008

नंदन वन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

नंदन वन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

मुरैना 15 जुलाई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रामकिंकर गुप्ता ने हरियाली महोत्सव एवं राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. की नंदन वन उपयोजना के लिए जिले के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को पौध रोपण के लिए प्रभारी अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारियों को खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । नियुक्त अधिकारी पौध रोपण के लिए ग्रामीणों को तकनीकी मार्गदर्शन तथा संबंधित ग्राम पंचायत को सलाह देंगे । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास को प्रत्येक ग्राम पंचायत की जानकारी के साथ हर मंगलवार को अपरान्ह 3 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :