पुलिस मुठभेड़ की जांच के लिए साक्ष्य 21 जुलाई तक आमंत्रित
मुरैना 11 जुलाई 08/ जिले के थाना पहाडगढ क्षेत्र के अन्तर्गत 13 जून 08 को सांकरे के मोड पहाडगढ कन्हार रोड पर पुलिस मुठभेड में फरारी इनामी बदमाश विकास ऊर्फ कल्ला पुत्र धीरसिंह सिकरवार के धराशायी होने के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच जिला दंडाधिकारी श्री रामकिंकरगुप्ता के आदेशानुसार अपर जिला दंडाधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा द्वारा की जा रही है ।
जांच अधिकारी द्वारा उक्त घटना के संबंध में 21जुलाई तक साक्ष्य आंमत्रित किये गये हैं । उक्त घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति अपने साक्ष्य अथवा लिखित प्रमाण और कथन 21 जुलाई तक अपर कलेक्टर के मुरैना स्थित न्यायालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं । निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त किसी भी साक्ष्य अथवा प्रमाण पर विचार नहीं किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें