गूजर गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, अपहृत अक्षय को छुड़ाया, छ: डकैत पकड़े, छ: भागे
बिना फिरौती दिये अक्षय को भी मुक्त कराया मुरैना पुलिस ने
संजय गुप्ता मांडिल – ब्यूरो चीफ मुरैना
मुरैना 15 जुलाई 08, आज मुरैना पुलिस ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से राजस्थानी गूजर गिरोह के साथ मुठभेड़ कर छ: डकैतों को गिरफ्तार कर लिया जबकि छ: डकैत भाग निकलने में कामयाब हो गये । पकड़े गये सभी डकैत पॉंच पॉंच हजार रूपये के इनामी हैं, भाग निकले सभी बदमाश भी पॉंच पॉंच हजार के इनामी थे, जिन पर इनाम बढ़ा कर दस दस हजार रूपये कर दिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि अम्बाह के एक हरिजन बालक अक्षय पुत्र ऋतुराज जाटव उम्र 8 साल का तीन महीने पहिले कुछ बदमाशों द्वारा सोते समय अपहरण कर लिया गया था । बालक अक्षय को सोते समय डकैत प्रकाश गूजर और किलेदार गूजर निवासी दलजीत का पुरा थाना अम्बाह जिला मुरैना द्वारा उठा लिया गया था और अपने राजस्थानी डकैतों के साथ अपहृत बालक को चम्बल के बीहड़ों में छिपाये हुये थे, और अपहृत के घर वालों से 10-15 लाख की फिरौती मांग रहे थे ।
मोबाइल ट्रेकिंग के सहारे मिले सुराग
पुलिस के सायबर सेल के आर0 योगेन्द्र सिंह तोमर एवं डी0पी0 गुप्ता ने मोबाइल ट्रेकिंग सॉफ्टवेयर के सहारे, उन मोबाइल फोनों की लोकेशन सर्च की जिनसे अपहृत बालक अक्षय के घर वालों से फिरौती मांगी जा रही थी ।
यूं हुयी मुठभेड़ और बिन फिरौती कराई रिहाई
आज दिनांक 15 जुलाई को मुखबिर के द्वारा मुरैना के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को इत्तला मिली कि अम्बाह से अपहरण किया गया बालक अक्षय पुत्र ऋतुराज जाटव उम्र 8 वर्ष को डकैत उसके परिजनों को दिखाने धारी के बीहड़ सरायछोला में आने वाले हैं ।
इत्तला पर सक्रियता दिखाते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मुरैना के नगर पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।
नगर पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने थाना प्रभारी अम्बाह सुधीर सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक डी0पी0 गुप्ता प्रभारी यातायात, उपनिरीक्षक श्याम चंद्र शर्मा थाना प्रभारी सुमावली, को मय बल के तत्काल थाना सरायछोला पहुँचने हेतु निर्देशित किया ।
थाना सरायछोला में पुलिस बल एकत्रित होने के बाद थाना प्रभारी सरायछोला हितेन्द्र राठौर एवं थाना प्रभारी सदर धौलपुर गुलाम नवी को लेकर मय बल के तीन पुलिस पार्टियां बनाकर सी.एस.पी. मुरैना जयवीर सिंह भदौरिया द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान धारी के बीहड़ में सर्चिंग की, तब लगभग एक दर्जन सशस्त्र बदमाश एक आठ वर्षीय बालक को केंथरी की तरफ ले जाते दिखे । जिस पर पुलिस ने चारों ओर से बदमाशों पर घेरा डाल कर अपने शिकंजे में ले लिया ।
पुलिस बल को भारी संख्या में अपने सामने पाकर डकैत घबड़ाये, सी.एस.पी. मुरैना ने डकैतों को आत्मसमर्पण हेतु कहा गया लेकिन बदमाशों ने गालियां देते हुये अपने शस्त्रों से अत्यन्त नजदीक से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, तब पुलिस पार्टी लीडरों ने डकैतों को ललकारा और थाना प्रभारी सरायछोला हितेन्द्र राठौर ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग शुरू की ।
गोलीबारी की इस घटना के दौरान आरक्षक 89 प्रताप सिंह, आरक्षक 561 योगेन्द्र सिंह, आरक्षक 154 कन्हैया सिंह, आरक्षक 423 कौशलेन्द्र सिंह, आक्षक 1 मनोज सिंह, और आरक्षक 636 मान सिंह द्वारा जान की परवाह किये बगैर अदम्य साहस एवं कर्तव्य परायणता दिखाते हुये वीरता पूर्वक फायरिंग कर रहे डकैतों विद्याराम गूजर सियाराम गूजर, मुन्ना गूजर, बीरईया उर्फ बीरभान गूजर सभी निवासी थाना क्षेत्र डांग बसई जिला धौलपुर राजस्थान एवं इतवारी मेहतर एवं भोला मेहतर निवासी थाना क्षेत्र अम्बाह जिला मुरैना को मय आग्नेयास्त्रों शस्त्रों एवं लाठीयों सहित धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया । शेष डकैत बीहड़ और बरसाती फिसलन का लाभ उठा कर भाग गये ।
भागे डकैतों में गैंग लीडर रामवीर सिंह गूजर पुत्र गनेशा गूजर निवासी डेहरा, निर्भय सिंह गूजर पुत्र चंदन गूजर निवासी बद्दूपुरा, रामवकील पुत्र जगन्नाथ गूजर निवासी निधारा, विशम्भर गूजर पुत्र हाकिम गूजर निवासी नीमबसई थाना डांगबसई जिला धैलपुर राजस्थान एवं प्रकाश गूजर और किलेदार गूजर निवासी दलजीत का पुरा थाना अम्बाह जिला मुरैना के नाम ज्ञाात हुये हैं । पकड़े गये सभी बदमाश पॉंच पॉंच हजार रूपये के इनामी डकैत हैं ।
सर्चिंग के दौरान अपहृत बालक अक्षय पुत्र ऋतुराज जाटव निवासी अम्बाह बीहड़ में मिला जिसे दस्तयाब किया जाकर पुलिस कब्जे में लिया गया ।
अपहृत अक्षय उम्र 8 साल करीब 80 दिनों से इन डकैतों के कब्जे में था । इस प्रकार मुरैना मध्यप्रदेश पुलिस और धौलपुर राजस्थान पुलिस ने संयुक्त मुछभेड़ के दौरान इस आपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर अपहृत बालक अक्षय को मुक्त करा लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें