कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन
मुरैना 11 जुलाई 08/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रामकिंकर गुप्ता ने जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के मध्य पूर्व में जारी किये गये कार्य विभाजन आदेशों को निरस्त कर नवीन कार्य विभाजन आदेश जारी किया है ।
कार्य विभाजन आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा उप जिला निर्वाचन अधिकारी रहेंगे तथा जिले की सम्पूर्ण कानून व्यवस्था और सत्कार अधिकारी का कार्य करेंगे । श्री शर्मा भू- अर्जन अधिकारी की हैसियत से कार्य करेंगे । श्री शर्मा शस्त्र शाखा, स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत प्रकरणों का पंजीयन और निराकरण म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत समस्त प्रकरणों का निराकरण, भू- राजस्व संहिता के तहत तहसील अम्बाह, पोरसा, कैलारस और सबलगढ के अपील निगरानी के प्रकरणों में से 9 वें प्रकरण को छोडकर शेष समस्त प्रकरणों तथा शेष तहसीलों मुरैना एवं जौरा के प्रत्येक 9 वें प्रकरण का निराकरण करेंगे । वे अधिकारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति, यात्रा भत्ता देयकों पर प्रति हस्ताक्षर एवं अनुसंधान स्वीकृति और भविष्य निधि से अस्थाई व अंतिम विकर्षण की स्वीकृति देंगे । श्री शर्मा अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति की नस्तियों, रानी दुर्गावती स्वरोजगार योजना के प्रकरणों, शासकीय आवास आवंटन, म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण करेंगे तथा कर्मचारी परामर्श दात्री समिति और पेंशनर्स एसोसियेशन के नोडल अधिकारी रहेंगे तथा केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति में कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे ।
अपर कलेक्टर (विकास) तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा अपने मूल कार्य के साथ, विकास, जनसंपर्क, शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य, ग्रामीण सचिवालय, जन समस्या निवारण शिविर, गोकुल ग्राम योजना,मध्यान्ह भोजन, महिला बाल विकास, सूखा- राहत एवं आपदा प्रबंधन, 11 सूत्रीय कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे तथा परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण रहेंगे ।
डिप्टी कलेक्टर श्री एच.एस.भदौरिया सबलगढ, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.पी.एस. जादौन, जौरा, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप माकिन मुरैना, डिप्टी कलेक्टर डा. एम.एल.दौलतानी अम्बाह के अनुविभागीय दंडाधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहेंगे तथा अपने क्षेत्र के अंतर्गत भाड़ा नियंत्रण प्राधिकारी, नजूल अधिकारी, 25 पुलिस एक्ट के प्रकरणों का निराकरण, पंजीयक लोक न्यास और म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी रहेंगे । श्री जादौन जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति में कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे । श्री संदीप माकिन समाधान एक दिवस और समाधान ऑन लाईन के प्रभारी अधिकारी तथा भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सचिव का कार्य भी करेंगे ।
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा करारे कलेक्टर की ओर से एस.ए. एस. और एम.पी. के वी आई एजेंटो की एजेंसी का नवीनीकरण, भू-प्रबंधन, भू- अभिलेख, वरिष्ठ लिपिक शाखा माफी औकाफ, महिला उत्पीडन, 15 एवं 20 सूत्रीय, ग्रामीण आवास और पर्यावरण, चरित्र सत्यापन, एस.डब्ल्यू, राजस्व लेखा, रेवेन्यू मोहर्रर, सिटीजन चार्टर और सूचना का अधिकार , स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, प्रभारी मंत्री प्रकोष्ठ, नापतौल, श्रम, शिकायत शाखा की प्रभारी अधिकारी रहेंगी । वे विभागीय जांच अधिकारी की हैसियत से कार्य करेंगी और कलेक्टर की ओर से म.प्र. कोष संहिता के सहायक नियम 125 के तहत आहरण एवं संवितरण अधिकारी रहेंगी और यातायात परिवहन की नोडल आफीसर रहेंगी ।
डिप्टी कलेक्टर श्री शेख साविर हुसैन नजूल अधिकारी रहेंगे तथा प्रतिलिपि, आवक जावक, टंकण, जनगणना, तकावी, पुनर्वास, लायव्रेरी, सामान्य, राजस्व, बन्दोवस्त अभिलेखागार, योजना एवं सांख्यिकी, अल्पबचत, स्वेच्छानुदान वित, नजारत, जे.सी., ए एस. जी. और ए.एस.आर. और रीडर टू कलेक्टर शाखा के प्रभारी अधिकारी रहेंगे ।
जिला कोषालय अधिकारी श्री एस.आर. मौर्य प्रभारी अधिकारी की हैसियत से स्थापना-1, 2 से सबंधित नस्तियां परीक्षण उपरांत अभिमत सहित अपर कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे ।
श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा और श्री अभय कुमार वर्मा तथा श्रीमती उमा करारे और श्री शेख साविर हुसैन एक दूसरे के लिंक ऑफीसर रहेंगे श्री एस.आर. मौर्य के लिंक ऑफीसर श्री संदीप माकिन रहेंगे । शाखाओं के प्रभारी अधिकारी म.प्र. कोष संहिता के उपनियम 125 के अंतर्गत अपने प्रभार की शाखा के आहरण एवं संवितरण अधिकारी होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें