शुक्रवार, 16 नवंबर 2007

फोटोनिर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन आज

फोटोनिर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन आज

दावे आपत्तियां 29 नवम्बर तक आमंत्रित

 

मुरैना 14 नवम्बर 2007 // फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 15 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर किया जा रहा है । इस संबंध में किसी भी प्रकार के दावे एवं आपत्तियां 29 नवम्बर तक प्रस्तुत की जा सकती है ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे संबंधित मतदान केन्द्र पर जाकर नामावली में अपना विवरण एवं फोटो की जांच कर लें । विवरण में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने अथवा मतदाता के नाम के समक्ष गलत फोटो प्रदर्शित होने संबंधी संशोधन के आवेदन पत्र समय सीमा के भीतर प्रस्तुत किये जायं । संशोधन के लिए आवेदन प्रपत्र संबंधित मतदान केन्द्र पर अभिहित अधिकारी के पास उपलब्ध है ।

       जिन मतदाताओं के नाम के समक्ष फोटो प्रदर्शित नहीं हैं, वे अभिहित अधिकारी को पासपोर्ट साइज का फोटो उपलब्ध करा सकते हैं, ताकि अंतिम रूप से प्रकाशित होने वाली फोटो निर्वाचक नामावली में उनके नाम के सामने फोटो प्रदर्शित किया जा सके । जिन मतदाताओं के नाम नामावली में सम्मिलित नहीं हैं, वे अभिहित अधिकारी से फार्म नम्बर 6 प्राप्त कर और उसे भरकर दो पास पोर्टसाइज के फोटो के साथ जमा करा सकते है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :