कौमी एकता सप्ताह 19 से 25 नवंबर तक आयोजित होगा
19 नवंबर को कौमी एकता की शपथ दिलाई जाएगी
मुरैना 16 नवम्बर 2007 // राज्य शासन ने इस वर्ष भी 19 नवंबर से 25 नवंबर 2007 तक
कौमी एकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 नवंबर को जिला पंचायत, जिले के सभी कार्यालयों, नगरपालिका, नगर पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में कौमी एकता की शपथ दिलाई जावेगी तथा 19 नवंबर से 25 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कौमी एकता सप्ताह में 19 नवंबर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें धर्म निरपेक्षता, साम्प्रदायिकता विरोधी एवं अहिंसा संबंधी बैठकें, विचार गोष्ठियां तथा सेमीनार आयोजित किए जाएगे, 20 नवंबर- अल्प संख्यक कल्याण दिवस पर 15 सूत्रीय कार्यक्रम पर जोर दिया जाएगा तथा विभिन्न कस्बों में भाईचारा बढ़ाने हेतु जुलूस निकाले जाएंगे, 21 नवंबर- भाषाई सद्भावना दिवस पर कवि सम्मेलन, 22 नवंबर- कमजोर वर्ग दिवस पर अनुसूचित जाति, जनजाति तथा कमजोर वर्ग के लोगों की सहायतार्थ बैठकें और रैलियां, 23 नवंबर- सांस्कृतिक एकता दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, 24 नवंबर- महिला दिवस पर भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका संबंधी कार्यक्रम तथा 25 नवंबर- संरक्षण दिवस पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के संबंध में बैठकों एवं समारोहों का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें