शुक्रवार, 16 नवंबर 2007

संस्कृत शालाओं के मान्यता नवीनीकरण आवेदन पत्र 30 नवम्बर तक आमंत्रित

संस्कृत शालाओं के मान्यता नवीनीकरण आवेदन पत्र 30 नवम्बर तक आमंत्रित

 

मुरैना 14 नवम्बर 2007 // जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार म.प्र. संस्कृत बोर्ड द्वारा शिक्षण सत्र 2008-09 के लिए संस्कृत शालाओं की मान्यता एवं नवीनीकरण के आवेदन पत्र 30 नवम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं । नवीन मान्यता हेतु विलम्ब शुल्क सहित 10 दिसम्बर तक आवेदन पत्र लिये जायेंगे । आवेदन पत्र का प्रारूप बोर्ड कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं । नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण प्रस्ताव की मूल प्रति बैंक ड्राफ्ट सहित म.प्र संस्कृत बोर्ड भोपाल में तथा आवेदन की दो प्रतियां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करानी होगीं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :