चाइल्ड राइटस ओव्जरवेटरी भोपाल वालअधिकार मंच ईकाई की बैठक सम्पन्न
मुरैना/चाइल्ड राइटस ओव्जरवेटरी भोपाल वालअधिकार मंच ईकाई मुरैना की बैठक गत दिवस धरती संस्था कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता ईकाई के संयोजक व संस्था सचिव देवेन्द्रसिंह भदौरिया ने की बैठक में बताया गया कि चाइल्ड राइटस ओव्जरवेटरी सीआरओ की स्थापना बर्ष 2007 में इसलिये की गई कि मध्यप्रदेश में नागरिक सम्मान के विभिन्न बगा्रे को बच्चों के अधिकार सुनिश्चत करने के लिये विचारों की अभिव्यक्त करने व दूसरों को प्रेरित करने की काय्रवाही करने के लिये एक मंच मिलेगा राज्य के प्रत्येक बच्चे को उसका अधिकार मिले भारतीयसंविधान और बच्चों के अधिकार के लिये संयुक्त राष्टृ समझौते में प्रतिष्ठापित है बाल अधिकार के हनन से सबंबंधित अखवार की कटिंग को सभी के सामने प्रस्तुत किया और कहा कि महत्वपूर्ण खवरे भोपाल राज्य कार्यालय भेजे जा चुकी हैं जो कार्यवाही के लिये विचाराधिन है कार्ययोजना बताते हुये कहा कि हमें अपने अपने क्षेत्रों में इन मुददों को चिन्हित करना होगा जो समुदाय को जागृत करता होगा तथा उम्मीद है कि 21 वी सदी के दूसरे दसक में मप्र एक ऐसी दृश्टि से सम्पन्न होगा जिसमें बच्चों के सभी अधिकार सुनिष्चित होगे। उनका जरा भी उल्लघंन नहीं होगा। जो राज्य के विकास एजेण्डा में केन्द्र बिन्दुओं होगें इस इकाई की बैठक में विधीचन्द्र षिक्षा प्रसार समिति अम्बाह, नरेन्द्र कुमार ओझा, बद्री युवा मण्डल से ज्योति कदम, कविता षिक्षा प्रसार समिति ष्याम सिकरवार, खादी ग्रामउद्योग समिति गजेन्द्र गुर्जर, धरती संस्था देवेन्द्र भदौरिया, प्रथा महिला कल्याण समिति श्रीमती षोभा षिवहरे, विकलांग संघ योगेष सोलंकी, सोसायटी फोर दी प्रोटेक्षन राजेष षर्मा, मध्यप्रदेष भारत ज्ञान विज्ञान समिति बनवारीलाल उपाध्याय, राहुल कुलश्रेश्ठ देवेन्द षर्मा, राघव युवामण्डल से नितिन षिवहरे मुख्य रूप से उपस्थित थें।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें