मुरैना 2 जुलाई 10, मुरैना शहर के गाँधी कालोनी क्षेत्र में इस खबर के लिखे और प्रकाशित किये जाने के वक्त सुबह चार बजे तक लगातार बिजली कटौती जारी थी । उल्लेखनीय है कि गाँधी कालोनी क्षेत्र में कल शाम 5 बजे से लगातार पाँवर कट जारी है । लगभग 12 घण्टे से बीच शहर में लगातार बिजली न होने के बावजूद न तो कोई शिकायत सुनने या अटेण्ड करने के लिये ही बिजलीघर में मौजूद था और न एस.ई. एस.के. सचदेवा द्वारा उनके मोबाइल पर लगातार फोन कि घण्टी बजने के बावजूद फोन ही उठाया जा रहा था । ग्वालियर टाइम्स की टीम कल शाम से ही बिजलीघर में पहुँच कर अधिकारीयों कर्मचारीयों से इस समस्या पर जानकारी लेने के लिये डटी रही और कल देर शाम से लेकर इस खबर के प्रकाशन के वक्त तक लगभग सभी जिम्मेदार अधिकारीयों को लगातार फोन लगाती रही । लेकिन न तो कोई अधिकारी उपलब्ध हुआ और न किसी ने भी फोन ही उठाया । यहाँ तक कि अधीक्षण यंत्री एस.के.सचदेवा के मोबाइल पर भी लगातार घण्टी बजती रही लेकिन वे भी फोन नहीं उठा रहे थे ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Making email access easy
http://mail.ovi.com
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें