बेलागांव कांड की सीवीआई जांच हो. डा. .कुशवाह
मुरैना/ म.प्र. प्रगतिशील युवजन कुशवाह महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा..कृपालसिंह कुशवाह ने प्रेस को जारी वयान में बेलागांव हत्या कांड के लिये प्रदेश सरकार के पूर्व मत्रीं अनूप मिश्रा को प्रत्यक्ष रूप से षडयंत्र कारी बताते हुए प्रदेश के पुलिस प्रशासन से उनके खिलाफ धारा 120 वी के तहत मामला कायम कर समूचे प्रकरण की सीवीआई जांच की मांग की है तथा प्रदेश सरकार के कथित इसारे पर प्रकरण में लीलापोती का आरोप लगाया है। कुशवाह ने कांड में मृतक के परिवार को बीस लाख का मुआवजा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं घायलों को पांच ..पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। मांग करने वालों में पूर्व विधायक पुष्पलता कावरे वालाघाट पूर्व मंत्री जगदीश सेनी श्रीमती दुर्गा महाजन भोपाल पूर्व मंत्री कामता प्रसाद कुशवाह काशीराम बदेलवार ,भरतसिंह कुशवाह ,नेतराम कुशवाह रामपत कुशवाह ,मेकराम हीरालाल कुशवाह सागर वाला सीताराम कुशवाह जिेतन्द्र कुशवाह दीवान कुशवाह उम्मेदसिंह कुशवाह गोहद भगवानसिंह कुशवाह दशरथ सिंह कुशवाह रामगोपाल कुशवाह देवी सिंह कुशवाह ,धर्मा कुशवाह अनिल कुशवाह ग्वालियर आदि शामिल र्है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें