विदाई के क्षण में हुए भावुक
मुरैना,विदाई के क्षण में हुए क्षेत्रो से आऐ छात्र-छात्राओं में अधिकांष का यह पहला जिला स्तरीय षिविर था यहां आने से पहले वे एक दूसरे को जानते तक नहीं थे लेकिन इन 7 दिनों में उनके बीच ऐसे प्रगाढ सम्बन्ध बन गए कि मानों वे वर्शो से एक दूसरे को जानते हैं यह वजह है कि बुधवार को जब वे विदा ले रहे थे तब उनमें से कई की ऑखों में ऑसू झलक आए थे वे एक दूसरे को गले लगाकर फिर मिलने के संकल्प के साथ विदा हो रहे थें समापन कार्यक्रम की औपचारिक तओं के बाद छात्रों में एक दूसरे के पते व मोवाईल नं0 व ईमेल आईडी लेने का सिलिा चल रहा था जाते जाते तक वे ऐ दूसरे को सम्पर्क बनाऐ रखने की हिदायत देते रहें। ,
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें