रविवार, 4 जुलाई 2010

छुरी मार कर युवक को घायल किया ...मारपीट की घटनाओं में तीन घायल

छुरी मार कर युवक को घायल किया  ...मारपीट की घटनाओं में तीन घायल

मुरैना/ जोरा अलापुर में एक दुकान दार को छुरी मार कर घायल कर दिया मारपीट की अन्य घटनाओं में तीन लोग धायल हो गये पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जोरा के समीपवर्ती ग्राम अलापुर में सामान खरीद ने को लेकर हुए विवाद पर आरोपी हरदौल और अक्कू ने अजीत खां को धारदार छुरी मारी और दांतों से काट खाया तथा जानसे मारने की धमकी दी पुलिस ने बताया  कि आरोपी और फरियादी अलापुर के ही रहने वाले है। मुरैना शहर में शासकीय उत्कृष्ट बिद्यालय के प्रांगण में घेर कर आरोपी रवी माहौर दो अन्य ने आमपुरा रोड निवासी दीपू उर्फ दीपेन्द्र की मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी शहर कोतवाली पुलिस ने हमलावरों के बिरूध्द मामला कायम कर लिया है।

पुलिस थाना अंबाह अंर्तगत ग्राम गीलापुरा में आपसी विवाद को लेकर आरोपी नरेन्द्र बीरेन्द्र जाटव नेरामही जाटव की मारपीट कर चोट पहुंचाई ओर जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने हमलावरों के बिरूध्द अपराधिक मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :