शराव तस्कर को पुलिस ने पकडा
मुरेना/ बामौर थाना पुलिस ने गत दिवस शराव का अवैध कारोवार करने के आरोप में एक युवक को बंदी बना कर उसके कब्जे से अवैध मदिरा के 28 क् वाटर बरामद किये पुलिस ने आरोपी केशव गुर्जर के ािलाफ धारा 34 आवाकारी एक्ट का मामला कायम कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इसी क्षेत्र का रहने वाला है और शराव का अवैध धंधा कर रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें