युवा एकता शक्ति की मीटिंग सम्पन्न
मुरैना.. मंजिल से भटके युवाओं एवं आमआदमी की आवाज को ऊपर उठाने एवं मुरैना जिले के युवाओं को एकत्रित करने वाला एक मात्र संगठन युवाएकता शक्ति की जिला स्तरीय मीटिंग गांधी कालोनी स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। संगठन के अध्यक्ष अन्नू तोमर ने बताया कि बैठक में सैकडों युवाओं ने भाग लिया। जिन्हें प्रमुख रूप से रामनारायण तोमर, सुनील तोमर विशनसिंह तोमर, राकेश तोमर,गोवर्धन तोमर आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें