सोमवार, 4 जनवरी 2010

घर में घुसकर की छेडखानी- दैनिक मध्‍यराज्‍य

घर में घुसकर की छेडखानी

मुरैना..अंबाह थाना क्षेत्र के ग्राम होलापुरा में गत दिवस घर में घुस कर एक युवती के साथ बुरी नीयत से नामजद आरोपियों ने छेडखानी की युवती के शोर मचाने से मनचले मौके से भाग निकले पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी सीतराम मंगल  के खिलाफ धारा 354,457 का मामला कायम कर लिया है। प्रकरण में पुलिस द्वारा आगे बिबेचना जारी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :