मंगलवार, 5 जनवरी 2010

विकलांग मंच ने जिपं सदस्य का पर्चा दाखिल किया- दैनिक मध्‍यराज्‍य

विकलांग मंच ने जिपं सदस्य का पर्चा दाखिल किया

मुरैना..म.प्र. विकलांग मंच मुरैना के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र खरे,ने अवगत कराया की मंच की ओर से मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमन्त सिंह कुशवाह ने मंच के सदस्यों के साथ जिला कलेकट्रट पहुचकर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 07 से पंचायत सदस्य का पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करते समय मंच के जिला अध्यक्ष हंसराज सिंह गुर्जर, सुलत्तान सिंह गोयल,गौरव शर्मा, मूलारामरावत,कु लक्ष्मी भदौरिया, कु. पिंकी गुर्जर, श्रीमती बंसती राठौर, भूरा लाल कुशवाह, रमेश चन्द्र जाटव, आदि अनेक सदस्य शामिल थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :