मंगलवार, 5 जनवरी 2010

नि: शुल्‍क नेत्र शिविर 11 को - दैनिक मध्‍यराज्‍य

नि: शुल्‍क नेत्र शिविर 11 को

मुरेना..लॉयन्स क्लब मुरैना द्वारा जयपुर वर्ल्ड सिटी सोसाइटी द्वारा नि:शुल्क विशाल शिविर का आयोजन 11 जनवरी2010 सोमवार को प्रात.9 बजे से स्थानिय जीवाजी क्लब में आयोजित किया जा रहा है इस शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.डी.के. ओमरे, डा. राकेश शर्मा, डा.एम.एल.गुप्ता एवं डा. श्रीमती संध्यागोयल द्वारा मरीजों को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं लैंस प्रत्यारोपण विधि से ए.ओ.एल मोतियाविन्द के ऑपरेशन किया जायेगा। मरीजों के खाने,दवाई एवं चश्मों की नि.शुल्क व्यवस्था की गई है। साथ ही ऑपरेशन के पश्चात उन्हें एक शाल भी सादर भेंट की जायेगी। मरीज अपना पंजीयन 11 जनवरी से पहले कराकर शिविर का लाभ लसकते हैे। अपील करने वालों में चेयरमेन नेत्र शिविर लायन डा.हरीलाल अध्यक्ष पूजा सेठी, सचिव इकबाल गोरी, कोषाध्यक्ष मनोज सिंघल आदि शामिल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :