मंगलवार, 5 जनवरी 2010

जिले में सत्रह हजार से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरें - दैनिक मध्‍यराज्‍य

जिले में सत्रह हजार से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरें

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन - 2009-10

मुरैना 3 जनवरी 10/ त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मुरैना जिले में 2 जनवरी अंतिम दिन तक विभिन्न पदों के लिए 17281 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 दिसम्बर से 2 जनवरी तक पंच पद के लिए 10 हजार 61, सरपंच पद के लिए 5 हजार 270 जनपद सदस्य के लिए 1520 तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए 430 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल कि गये।

       जनपद पंचायत पोरसा में पंच पद के लिए 1216, सरपंच पद के लिए 525 और जनपद सदस्य के लिए 152, अम्बाह जनपद में पंच पद के लिए 1217, सरपंच पद के लिए 453 और जनपद सदस्य के लिए 141, मुरैना जनपद में पंच पद के लिए 2172, सरपंच पद के लिए 1090 और जनपद सदस्य पद के लिए 297 प्रत्याशी नामांकन पत्र भर चुके हैं ।

       इसी प्रकार जौरा जनपद में पंच पद के लिए 1447, सरपंच पद के लिए 673, और जनपद सदस्य के लिए 243, पहाडगढ़ जनपद में पंच पद के लिए 1319, सरपंच पद के लिए 651 और जनपद सदस्य के लिए 196, कैलारस जनपद में पंच पद के लिए 1329, सरपंच पद के लिए 960 और जनपद सदस्य के लिए 237 तथा सबलगढ़ जनपद में पंच पद के लिए 1361, सरपंच पद के लिए 918 और जनपद सदस्य पद के लिए 254 प्रत्याशियों द्वारा नामजदगी पर्चे दाखिल किये गये ।

       नामांकन पत्रों की जांच 4 जनवरी को की जायेगी तथा 6 जनवरी को नाम वापिसी के पश्चात अंतिम रूप से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रतीक आवंटन सहित जारी की जायेगी ।

       पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान तीन चरणों में कराया जायेगा । प्रथम चरण में 18 जनवरी को मुरैना और सबलगढ़, द्वितीय चरण में 21 जनवरी को जौरा, कैलारस और पहाडगढ़ तथा तृतीय चरण में 24 जनवरी को पोरसा और अम्बाह जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों के लिए प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :