अवकाश पर रोक
मुरैना 21 अक्टूबर 08/ विधान सभा निर्वाचन 2008 को स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता द्वारा जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगादी गई है । ये निर्देश आज कलेक्टर ने टी.एल. की बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिये । उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जावेगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी शासकीय अमले को निर्वाचन कार्य सम्बन्धी दायित्व सौपें गये है। जिनका समय सीमा में निर्वहन सुनिश्चित किया जावे। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी मेडीकल सर्टिफिकेट जारी न करने के निर्देश दिए। मेडीकल अवकाश केवल बोर्ड की सिफारिश पर ही दिया जाना संभव होगा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें