बुधवार, 22 अक्तूबर 2008

ई.बी.एम. रैण्डम माइजेशन

ई.बी.एम. रैण्डम माइजेशन

मुरैना 21 अक्टूबर 08 / विधान सभा निर्वाचन 2008 को स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता द्वारा आज ई.बी.एम. रैण्डम माइजेशन का कार्य राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों के समक्ष किया गया । इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री संदीप मांकिन, एन.आई.सी.मुरैना के अधिकारी श्री दिलीप सिथोले, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी और श्री उदयबीर सिंह सिकरवार, कांग्रेस के श्री सत्यपाल सिंह कुशवाह तथा बहुजन समाज पार्टी के श्री दिनेश टैगोर उपस्थित थे ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहाकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई.बी.एम. मशीनों का  विधान सभा वार नम्बर आवंटन का कार्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष किया गया । सभी विधान सभावार 1228 मतदान केन्द्रों के मान से कम्प्यूटर में लोड किया गया है । इसके अतिरिक्त 10 प्रतिशत ई.बी.एम. मशीनें अतिरिक्त रखी जायेगी । उन्होने कहा कि एक ई.बी.एम. मशीन में 16 उम्मीदवारों की लिस्ट ही रहेगी । इससे अधिक उम्मीदवार होने पर दो ई.बी.एम. मशीनों का उपयोग किया जायेगा । उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य हेतु सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा । जिसमें राजनैतिक दल के पदाधिकारी पोलिग एजेन्टों को भी प्रशिक्षण प्राप्त करने प्रशिक्षण केन्द्र पर भेज सकते है ,जिसकी सूचना पूर्व में देनी होगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :