अब जन्म के समय भी लगेगा हैपीटाइटस '' बी '' का टीका
मुरैना 21 अक्टूबर 08/ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बच्चो में हैपीटाइटस बी के टीकाकरण की व्यवस्था में परिवर्तन किया है । अब संस्थागत प्रसव के दौरान ही जन्म के समय भी नवजात शिशु को हैपीटाइटस बी का टीका लगाया जायेगा ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस. तोमर के अनुसार अभी तक बच्चों को जन्म के 6 सप्ताह, 10 सप्ताह और 14 सप्ताह में हेपीटाइटस बी का टीका लगाया जा रहा है । ये तीन टीका पूर्ववत लगाये जाते रहेंगे तथा निर्देशानुसार जन्म के समय एक अतिरिक्त टीका भी लगाया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें