लोक कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
मुरैना 2 जुलाई 08/ ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देनेतथा उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से मुरैना जिले में लोककल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने माह जुलाई में आयोजित होने वाले लोक कल्याणशिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है ।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत पोरसा के खेरली में 4 जुलाई को, अम्बाह के भोनपुरा में10 जुलाई को, मुरैनाके बिचौला में 11 जुलाई को, जौरा केसांटा में 17 जुलाई को , कैलारस के किसरोली में 24 जुलाई को, पहाडगढ़ के बघेल में 18 जुलाई को और सबलगढ़ के मांगरौल में 25जुलाई को लोक कल्याण शिविर आयोजित किये जायेंगे । इन शिविरों में अधिकारी उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निराकरण करेंगे और ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से अवगत करायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें