गुरुवार, 3 जुलाई 2008

पत्रकार शर्मा के 36 हजार रूपये चोरी, कलेक्‍ट्रेट के सामने गुफा मन्दिर के पास से साढ़े तीन लाख की चोरी, पुलिस अपने कमीशन के इन्‍तजार में हाथ पर हाथ धरे बैठी, ब्राह्मण पत्रकारों ने एस.पी. को ज्ञापन दिया

पत्रकार शर्मा के 36 हजार रूपये चोरी, कलेक्‍ट्रेट के सामने गुफा मन्दिर के पास से साढ़े तीन लाख की चोरी, पुलिस अपने कमीशन के इन्‍तजार में हाथ पर हाथ धरे बैठी, ब्राह्मण पत्रकारों ने एस.पी. को ज्ञापन दिया   

मुरैना 3 जुलाई 08, एक ही दिन में 30 जून को वरिष्‍ठ पत्रकार रामगोविन्‍द शर्मा के 36 हजार रूपये कलेक्‍ट्रेट स्थित तहसील के सामने से चुरा लिये, एस.पी.आफिस यहॉं से चन्‍द कदम की दूरी पर है । इसी दिन एक अन्‍य व्‍यक्ति के साढ़े तीन लाख रूपये भी चोरों ने पार कर दिये । यह घटना भी कलेक्‍ट्रेट के ठीक सामने स्थित गुफा मन्दिर के निकट घटित हुयी । फिलहाल पुलिस हाथ पर हाथ धरे, चोरों से अपने कमीशन के आने का इन्‍तजार कर रही है । ब्राह्मण पत्रकारों ने एस.पी. को अपना ज्ञापन घटना के विरोध में सौंप दिया है । उल्‍लेखनीय है कि अन्‍य जाति के पत्रकारों के यहॉं चोरी लूट होने पर तथाकथित पत्रकार संघ मौन और लापता रहते हैं, सभी पत्रकार संघ एक जाति विशेष की जेबी संस्‍थायें बन कर रह गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :