शुक्रवार, 4 जुलाई 2008

सबलगढ़ जनपद में 128 हितग्राहियों को मिली नवीन आवास और आवास उन्नयन की सुविधा

सबलगढ़ जनपद में 128 हितग्राहियों को मिली नवीन आवास और आवास उन्नयन की सुविधा

मुरैना 2 जूलाई 08/ जिला पंचायत मुरैना द्वारा सबलगढ़ जनपद के 103 हतग्राहियों को नवीन आवास हेतु 35 हजार रूपये प्रति आवास के मान से 36 लाख 05 हजार रूपये तथा 25 हितग्राहियों को आवास उन्नयन हेतु प्रति आवास 15 हजार रूपये के मान से 3 लाख 75 हजार रूपये कुल 39 लाख 80 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच का दायित्व होगा कि वे राशि प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर हितग्राहियों के खाते में स्वीकृत राशि की आधी राशि प्रथम किश्त के रूप में पहुंचायें तथा कार्य की प्रगति के आधार पर अधिकतम डेढ़ माह में द्वितीय किश्त दी जाय । राशि उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सरंपच और सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सबलगढ़ को दिए गए हैं । हितग्राही को स्वीकृत आवास में शौचालय और धुंआरहित चूल्हे का निर्माण कराना जरूरी होगा ।

जनपद पंचायत सबलगढ़ में इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम बामसोली के जनवेद , रामपुरकलां की श्रीमती ल्होरी बाई, रूनधान खालसा के जीवन लाल, गोबरा के श्रीनिवास, बेरखेडा के मुन्ना यादव, बरोठा के मुन्ना और सुगम, केमाराकलां के बनवारी, अनधोरा के महेन्द्र, टेंटरा की गुड्डी और मुन्नीबाई, रामपहाड़ी के रमेश, कीरतपुर के रामदीन, गुलालई के जगनू, मांगरोल के अशोक, श्रीलाल, और महेन्द्र, खरिका के केदार, बटेश्वरा के खूबी, खेरोन के पोच्या, गुरेमा के राधे, जमुनीपुरा के दुल्लीराम, किशोरगढ़ के श्यामसिंह, खेरला के परिमाल, बेरईगिर्द के राजल्ली खां, बक्सपुर के मातादीन,पासोन खुर्द के करन यादव, कुतधानके रामनिवास, बावड़ीपुरा के भैंरोलाल, गोदोली के हरेती, कैमाराखुर्द के कृपा, जवाहर गढ़ के रामनिवास,जाबरोल के अलीमुद्दीन मुवारिक रसूली  और इशाक अली, पचेर के मुकुटी, खोह के बाबूलाल, गुलालई के अशोक सहरिया, मांगरोल के जलालुद्दीन, कैमारी के पाना, पूछंरी की आनन्दी, खरिका के श्री निवास, अटार की रामदुलारी, खेडा डिगवार के श्रीपति, बावड़ी के अशोक, डिगवार की श्रीमती मिथरोबेबा, रामगढ़ की पानाबाई, रहू का गांव की मंगला, बनवारा के लखन, बत्तोखर की रामा, नोरावली के सम्पत्ति, खेरोन के बाबू, बटेश्वरा के सियाराम, कढ़ावना के रामेश्वर, हरापुर के मोहरसिंह, रतनपुर के जसवन्त, कल्याणपुर के मानसिह, रूपा का तोर के रमेश शाक्य, संतोषपुर के गंगाराम, बेरई गिर्द के सरवन, राजाकातोर की सगुना, उदनपुर के रामअवतार, कुल्होल के भोरूलाल, शिवलाल का पुरा के दाताराम, कटघर के वीरेन्द्र और बसन्ती, चनोटी के भगवानदास और गोरेलाल, बक्सपुर की रामरती, पासोनकला के रामेश्वर धाकड़, पहाड़ी के संतराम, लकेंजरा के जुग्गे सिंह, टोंगा केजीगन्दे जाटव, पिपरधान के सुल्तान, जलालगढ़ के माखन, धरसोला की कस्तूरी बाई, सलमपुर के मुकेश, सिमरोदा किरार के रामुजी, सालई की बेबा लीला, सराय के हलुके, बेरखेडा की प्रेमवती, सेमना के पूरन सिंह, बरोठा केलखन और वीरेन्द्र,अनधोरा के बंशीराम, कीरतपुर के बृजलाल, गुरेमा के गेंदालाल, खेरला के अतर सिंह, बेरई गिर्द के गनपति, बक्सपुर केपूरन जाटव, बामसौली के निहाल, पासोनकला की किन्ती, जाबरोल के वहीद उल्लाह, बत्तोखर के फोदा, मुरारी, गेंदा और निब्बू, बामसोली की मेहरूनिसा और सुल्तान खां, टेंटरा के गुलसन और असगर खां तथा पूछंरी की रामबाई को नवीन आवास स्वीकृत हुए हैं । आवास निर्माण हेतु प्रत्येक हितग्राही को दो किश्तों में 35 हजार रूपये प्रदत्त किये जायेंगे।

       इसी प्रकार आवास उन्नयन हेतु बाबड़ीपुरा की गुड्डी बेबा, बरोठा की कैलाशी, कैमाराकलां के बाबू, टेंटरा की सुनीता, जाबरोल के कमल, जाटोली के बंटी, रामपहाड़ी के कमलेश,मांगरोल की सरला, रामगढ़ की सामन्ती, रहूंगांवके ओमप्रकाश, बनवारी के रामस्वरूप, बत्तोखर के रामचरन, नोराबली खेरोन के राधेश्याम, खेरोन केरूस्तम खां, राजाकातोर के पन्नू , कटघर के गिरवर, चनोटी के विजय सिंह, बामसोली के हरीसिंह, रामपुरकला के सामलिया, सालई के विस्सूराम, खरिका के फेली खां, गुरेमा की गुड्डी वेबा और शुमाल खां, टेंटरा के अल्लादीन और जमुनीपुरा के निजात खां को 15-15 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :