शुक्रवार, 4 जुलाई 2008

31 फौती एवं वृध्दों के वारिसों को शस्त्र लायसेंस स्वीकृत

31 फौती एवं वृध्दों के वारिसों को शस्त्र लायसेंस स्वीकृत

मुरैना 2 जुलाई 08/ जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने कार्यालय में फौती एवं वृध्दों के वारिसों को शस्त्र हस्तांतरण हेतु लंबित 31 आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कर शस्त्र लायसेंस स्वीकृत किये हैं ।

       मुरैना गांव के शरण बिहारी उर्फ मुन्ना पुत्र दुर्गाप्रसाद, गनपति का पुरा के दीवान सिंह सखवार पुत्र जसरामसिंह, पचोखरा के सुघरसिंह पुत्र राजाराम, खिरी के भेरूलाल पुत्र चतुरीप्रसाद, पंजाबीपुरा बानमोर के कमलजीत छोकर पुत्र मोहन सिंह सिख को (दो लायसेस), भाईखॉकापुरा के करन सिंह पुत्र लोचन सिंह, , सिहोरा के अरविन्द सिंह पुत्र भगवान सिंह, घाडोर के छत्रपाल सिंह पुत्र स्व. श्री धनीराम यादव , रायपुर के पंचम सिंह पुत्र गोपाल रावत, गलेन्द्रा के बदन सिंह पुत्र सीताराम कुशवाह, दतहरा के शैलेन्द्र सिंह तोमर पुत्र कोमल सिंह तौमर, कैमरा धाध के महेश सिंह पुत्ररतनलाल यादव,  अम्बाह के संजीव अग्रवाल पुत्र रामेश्वर अग्रवाल, रायपुर जखौना के कृपाल सिंह पुत्र सोवरन सिंह तोमर, तिलोजरी के राजेन्द्र पुत्र देवचन्द्र, नावलीबडागांव के मोहन सिंह पुत्र मंगल सिंह, मोरीपुरा बधरेटा के पातीराम पुत्र देवाराम,नादपुरा मांगरोल के आशाराम पुत्र लखपति, दीपेरा के नरेश कुमार त्यागी पुत्र सुरेश चन्द्र त्यागी, बूखापुरा के नाहरसिंह पुत्र गरसिंह, दिमनी के द्वारिका प्रसाद पुत्र वृखा, परसोटा के प्रकाश पुत्र सियाराम , सुमावली के मुकेश बाबू पुत्र शंकर लाल, सिगरोली के रामअवतारसिंह पुत्र सियाराम, सिकरवार जौरा खुर्द के राकेश पुत्र हरिविलास, जौरा के इन्साफ अहमद पुत्र अजमेरी खांन, देवगढ़ के अमित कुशवाह पुत्र रमेश कुशवाह, जौरा के सत्येन्द्रपाल सिंह पुत्र सूरजपाल सिंह , भैसरोली के महेश सिंह सिकरवार पुत्र करन सिंह और  ग्राम किशनगढ़ी कैलारस के रामधारसिंह पुत्र बाबूसिंह को शस्त्र लायसेंस स्वीकृत किये गये हैं । समस्त आवेदकों से अपेक्षा की गई है कि वे तत्काल जिला कलेक्टर कार्यालय की शस्त्र शाखा में आकर अपना लायसेंस प्राप्त करें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :