जिला योजना समिति की बैठक 21 जुलाई को
मुरैना, 17 जुलाई, 2007 स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 21 जुलाई को प्रात : 11 बजे से कम्यूनिटी हॉल कलेक्ट्रेट परिसर में अयोजित की जायेगी। बैठक में वर्ष 2007-08 में प्राप्त आबंटन,व्यय एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा प्रमुख रूप से लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी, महिला एवं बाल विकास, लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, तथा जल संसाधन विभाग से सम्बन्धित विषयों की समीक्षा की जायेगी। उक्त बैठक के उपरांत रोगी कल्याण समिति एवं जिला अन्त्योदय व खनिज रायल्टी समिति की बैठक भी आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने सर्वसम्बन्धितों को उपस्थिति के लिये आग्रह किया है । सम्बन्धित विभागों से जून 2007 की स्थिति में विकास योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति चाही गई है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें