मंगलवार, 17 जुलाई 2007

हरियाली महोत्सव के तहत अब तक 1 लाख से अधिक पौधों का रोपण

हरियाली महोत्सव के तहत अब तक 1 लाख से अधिक पौधों का रोपण

मुरैना, 17 जुलाई, 2007 मुरैना जिले में हरियाली महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार की प्रजातियों वाले पौधों के रोपण का क्रम जारी है। कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने विभिन्न प्रकार की भूमियों पर समन्वित प्रयासों से पौधरोपण कार्य करने एवं शासन की मंशा के अनुरूप पौधों की उत्तरजीविता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने बताया कि महोत्सव के तहत इस माह के पहले पखवाड़े में विभिन्न विभागों के संयोजन में 1 लाख 1 हजार 277 पौधों का अब तक रोपण किया जा चुका है। निर्देश दिये गये हैं कि पौधों का यथासंभव अधिकतम रोपण एकसाथ  किया जाये, यह रोपण जलसा्रेत के निकट हो तथा पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल के प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। 1 जुलाई से 16 जुलाई तक वनमण्डल मुरैना द्वारा 20 हजार 187 पौधों, शिक्षा विभाग द्वारा 20 हजार, उद्यानिकी द्वारा 2 हजार 520, वाटरशेड परियोजना के तहत 4 हजार 500,जनपद पंचायत पोरसा द्वारा 26 हजार 310, मुरैना द्वारा 5 हजार 690, जौरा द्वारा 5 हजार 300,पहाडगढ द्वारा 5 हजार 735, कैलारस द्वारा 6 हजार, और जनपद पंचायत सबलगढ़ द्वारा 4 हजार 565 पौधों का रोपण प्रमख रूप से किया गया है। कुल रोपित पौधों के माध्यम से 205 हेक्टेयर क्षेत्र कवर किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :