अब अपने ही गांव में---हाईस्कूल कर सकेंगीं छिछावली ग्राम की बालिकायें
मुरैना, 17 जुलाई, 2007 छिछावली और उसके आसपास के गांवों के निवासी अपने बच्चों, खासकर बालिकाओं को माध्यमिक शाला स्तर की पढ़ाई के बाद हाईस्कूल स्तर पर आगे पढ़ाने के लिये काफी प्रयासरत रहा करते हैं। इन बालिकाओं की हाईस्कूल स्तर की पढ़ाई के लिये कोई निकटवर्ती व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें दूरस्थ विद्यालयों में दाखिला दिलाना पढ़ता था। शासन की विशेष मुहिम, खासकर बालिकाओं के लिये यह है कि उन्हे उच्च अध्ययन की सुविधा मुहैया कराई जाये। इसीलिये सीमित दूरी के विद्यालयों के लिये उन्हे साइकिल मुफ्त प्रदान करने की महत्वाकंाक्षी योजना को सफलतापूर्वक अमल में लाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ जरूरत के मुताबिक माध्यमिक शालाओं को हाईस्कूल के रूप में प्रोन्नत भी किया गया है। मुरैना जनपद के ग्राम छिछावली का नव प्रोन्नत हाईस्कूल भी इसका एक उदाहरण है। जिसकी औपचारिक रूप से शुरूआत कर दी गई है। ग्रामवासियों से खासतौर पर बालिका शिक्षा के लिये इस स्कूल का सदुपयोग करने के का संकल्प उन्ही के बीच जाकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ग्वालियर श्री धीरसिंह सिकरवार, जिला परियोजना समन्वयक श्री एके त्रिपाठी आदि अधिकारियों ने विद्यालय की शुरूआत के समय करवाया।
जनसहभागिता मिसाल कायम की ग्रामवासियों ने
छिछावली स्कूल का प्रोन्नत होना और भवन एवं संसाधनों से सुसज्जित होना यह केवल एकतरफा सौगात नहीं है। इसमें ग्रामवासियों की जागरूकता, और सामाजिक-आर्थिक सहयोग ने अनुकरणीय भूमिका निभाई है। यह कार्य अन्य ग्रामों के लिये भी प्रेरणा का कार्य कर सकता है। ग्रामवासियों ने अपने स्कूल के लिये विगत अवधि मे तिनका-तिनका जुटाने जैसा काम किया। हाल ही में मेजकुर्सी, अलमारी, स्टेशनरी जैसी जरूरत की चीजों के लिये किसी ने पांच सौ रूपये दिये तो किसी ने एक हजार। जनप्रतिनिधियों और विभिन्न निधियों से आगे बढ़कर लेने के मामले में भी ग्रामवासियों ने सफलता प्राप्त की। यही वजह है कि विद्यालय होने के दिन तक 12 फीट लम्बाई और 10 फीट चौडाई का हॉल जनसहयोग , 2 कमरे सांसद निधि से, 2 कमरे विधायक निधि से तथा 1 कमरा सर्वशिक्षा अभियान कि तहत बना हुआ तैयार है। प्रभारी प्राचार्य श्री भारत सिंह चौहान ने इस सम्बन्ध में बताया कि निर्माण तथा जरूरत की सामग्री के लिये पूरे ग्राम, आस-पड़ोस के लोगों, सेवानिवृत शिक्षकों और कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग राशि प्रदान की है जिसका सदुपयोग सुनिश्चित किया गया है।
ग्रामवासियों से कराया संकल्प
^^ग्राम के निवासी यह संकल्प लें कि प्रत्येक बालिका न्यूनतम हाईस्कूल तक पढे। विद्यालय से छिछावली व आसपास के ग्राम लाभान्वित होंगें। शासन के अभियान का मकसद है बालिका शिक्षा सुनिश्चित करना और अंतिम अप्रवेशी को शाला में लाया जाना''& श्री सभाजीत यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुरैना
(प्रोन्नत हाईस्कूल छिछावली की शुरूआत के सम्बन्ध में ग्रामवासियों के बीच)
''शासन द्वारा गुणात्मक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक विकास का दायित्व पालकाें व शिक्षकों पर है। एक तरफ पालक यह संकल्प लें कि शिक्षा के मामले में बालिका को पढ़ाया जाना अत्यधिक श्रैयस्कर है, वहीं शिक्षक यह ठान लें कि अध्यापन की श्रेणी सामान्य से अच्छी और अच्छी से उत्कृष्ट रखनी है।''- श्री धीरसिंह सिकरवार, संयुक्त संचालक शिक्षा, संभाग ग्वालियर
(छिछावली में हाईस्कूल के प्रारंभ किये जाने के अवसर पर½
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें