समग्र स्वच्छता की प्रदर्शनी के माध्यम से दी जनसामान्य को समझायश
मुरैना, 17 जुलाई, 2007 समग्र स्वच्छता अभियान, शासन द्वारा संचालित एक ऐसा अभियान है जिसकी मूल भावना है कि नागरिकों को सभी प्रकार की स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित किया जाये। विगत दिनों शनिचरा मेले में समग्र स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत एक प्रदर्शनी लगाई गई। जिससे जनसामान्य ने लाभ उठाया। प्रदर्शनी में ओडियो-विजुअल, मुद्रित और आकर्षक सामग्री के माध्यम से वांछित संदेश लोगों तक पहुंचाया गया।
कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव के निर्देशन में समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति एवं लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संचालन में आयोजित इस प्रदर्शनी में कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री ओपी गुप्ता, समग्र स्वच्छता आभियान की जिला समन्वयक सुश्री हेमा भटनागर, एवं टीसीएस प्रभारी श्री डीएस सेंगर एवं सहायक यंत्री श्री छारी ने प्रदर्शनी का समन्वय किया।
प्रदर्शनी के जरिये महिलाओं, बच्चों, एवं युवाओं को उनकी व्यक्तिगत स्वच्छता एवं आस-पडोस की स्वच्छता के लिये प्रेरणा दी गई। नाली व गलियों की अस्वच्छता एवं खुले में शौच जाने की आदत के कारण होने वाली गंभीर हानियों के लिये सचेत भी किया गया ।प्रदर्शनी में वीडियो प्रसारण के माध्यम से आयोजकों द्वारा पृथक-पृथक समझायश दी गई। पेम्पलेट, फोल्डर तथा पोस्टरों का अवलोकन कराया गया और विस्तार से जानकारी दी गई। मुरैना जिले में प्रस्तावित निर्मल ग्रामों में किये जा रहे प्रयासों से भी जनसामान्य को अवगत कराया गया ताकि विभिन्न ग्रामों के निवासी अपने ग्राम भी निर्मल बनाने के लिये प्रेरणा प्राप्त कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें