ब्लॉक कांग्रेस ने मनाया गणतंत्र दिवस
पोरसा. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोरसा ने राष्ट्रीयह पर्व गणवंत्र दिवस हर्ष उल्लास के मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शोभाराम सखवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोरसा ने किया। इस अवसर पर नव निर्वाचित नगरपालिका परिषद पोरसा के अध्यक्ष श्रद्धेय जनसेवक श्री सुरेश जाटव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर ध्वजारोहण शोभाराम सखवार एवं मोहन सिंह तोमर ने किया तथा कार्यक्रम का श्री गणेश नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश जाटव ने दीप प्रावलित कर अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजली दी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोरसा द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष न.पा.परि. पोरसा सुरेश जाटव का अभिनंदन करना चाहा सुरेश जाटव ने विनम्रता पूर्वक अपने अभिनंदन को स्वीकार न करते हुये स्वयं हर्ष के साथ ब्लॉक कांग्रेस क मेटी एवं उपस्थितजनों को हार्दिक अभिनंदन कर अपनी विजय के लिये हार्दिक आभार व्यक्त किया इस अवसर पर शोभाराम सखवार मोहन सिंह तोमर, सुरेशजाटव, रामनिवास राठौर, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, राकेश ओझा, अजय कटारे, शिवदत्त शुकला युनूशखां, महावीर जैन, दिलीप जैन, शैलेन्द्र ओझा, मातादीन सखवार, रामलाल सखवार, हमीद गौरी, हरीसिंह तोमर भगवान सिंह नरवरियॉ, महेश शिवहरे, रामस्वरूप हिण्डौलिया, रामस्वरूप जाटव, रामप्रकाश जाटव, संतोष सिंह तोमर राजेश श्रीवास, मंशारामश्रीवास, सुरेशचंद्र जैन, रामसिंह तोमर, कैलाशसिंह तोमर, लक्ष्मण सिंह महौर रामू वर्मा आदि ने हृदय से अमर शहीदों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें