ग्राम पंचायतों के उप सरपंच का निर्वाचन 10 फरवरी को
मुरैना 1 फरवरी 10/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम पंचायतों के उप सरपंच के निर्वाचन हेतु 10 फरवरी की तारीख नियत की गई है । उप सरपंच की निर्वाचन प्रक्रिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्षम प्राधिकारी रहेंगे ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है । पीठासीन अधिकारी को जहां एक ही नामांकन प्राप्त होगा, उसे सम्यक रूप से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जायेगा । एक से अधिक उम्मीदवार होने पर नियत प्रक्रिया के अनुसार गुप्त मतदान के माध्यम से निर्वाचन कराया जायेगा और उप सरपंच के निर्वाचन का परिणाम घोषित किया जायेगा । यदि किसी ग्राम पंवायत का सरपंच अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति या अन्य पिछडे वर्ग का नहीं है, तो उप सरपंच ऐसे वर्गों के पंचों में से ही निर्वाचित किया जायेगा । समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित पीठासीन अधिकारी से संपर्क कर उप सरपंचों के निर्वाचन की प्रक्रिया का नियत तिथि को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें