हत्या एवं हत्या के प्रयास का मामला कायम
मुरेना..अंबाह थाना क्षेत्र के ग्राम पूठ में गत दिवस जमीन विवाद पर हुई गोली कांड की घटना में एक युवक की मोत हो गई्र और एक घायल हो गया पुलिस ने हत्या एवं हत्या के प्रयास का मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार जमीन बिबाद पर हमलावर कल्याण व मटुरी तोमर ने कट्टे से गोली मार कर अर्जुन पुत्र वचन सिंह तोमर उम्र 36 बर्ष की हत्या कर दी जब कि गोली लगने सेबद्री तोमर धायल हो गया घायल को इलाज हेतु अस्पताल में दाखि करा दिया है मृतक के पुत्र अजय तोमर की शिकायत पर पुलिस ने हमलवरों के खिलाफ धारा 302,307 का मामला कायम कर लिया है। शव को मेडीकल परीक्षण के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें