ट्रक चालक से चौथ वसूली
मुरैना..बामोर की फूलपुर रोड पर ट्रक चालक से चौथ वसूली की मांग करने पर पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक कालीचरन निवासी डवरा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी पप्पन,शिवराम फूलपुर रोड जीतेन्द्र आदि ने दौ सौ रूपये की चौथ वसूली की मांग की गइ्र न देने पर धमकाया पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध धारा 384 का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें