मंजू ,बद्री,रामप्यारी,शीला,उमा,एवं शिवा ने जिपं के चुनाव में बाजी मारी अंबाह में हुई पंचायत चुनाव की मतगणना
विजयी जुलूसों में लगी खुशी मनाने की दौड
मुरैना..त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये आखिरी चरण में हुए मतदान के मतों की गिनती अंम्बाह व पोरसा ब्लाक मुख्यालयों पर कडी सुरक्षा के बीच सोंमवार को सुवह आरंभ हुई जो देर शाम तक चली हालाकि चुनाव परिणामों की अधिकारिक घोषणा आगामी तिथिओं में की जावेगी किन्तु गणना के समय उपस्थित ऐजेंसीयों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 5 जो कि सामान्य महिला के लिये आरक्षित था से मंजू महेश अग्रवाल मामा विजयी रहीं है वहीं क्षेत्र क्रमांक 6 जो अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिये आरक्षित था से रामप्यारी श्रीवास ने वाजी मारी है जबकि अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित क्षेत्र क्रमांक 4 से बद्री प्रसाद सखवार जीत का जश्न मना रहे है। उधर क्षेत्र क्रमांक 03 से अनुसूचित जाति महिला श्रीमती शिलारामसेवक, क्षेत्र क्रमाकं 02 से सामान्य महिला उमादेवी अरविन्द्र तोमर बी.एस.टी तथा क्षेत्र क्रमांक 01 से सामान्य सीट पर शिवाकरन तोमर रछेण के विजयी होने का समाचार है।
ग्राम पंचायत के सरपंच पदों पर महूरी से शिवसिह गुर्जर बाबडी पुरा से रामवीर तोमर, लल्लू बसई से कालीचरन माहौर ,गोपी से नंदा तोमर, कोलुआ से वासुदेव बघेले, रूपाटी से हरीशचंद गुर्जर ,दोहरा से जयसिंह गुर्जर कमतरी से राजेन्द्र पटेल गोठ से कमलेश शर्मा,चांदका पुरा से श्रीमती मिथलेश गिरवरसिंह गहलोत कुकथरी से तिलक तोमर तुतवास से देवेन्द्र जाटव, बडफरा से रवीकुमार णचांदपुर से रेखा प्रेमनारायण उपाध्याय दिमनी से विमलेश सतेन्द्र तोमर समेत अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंच पद पर जीत हांसिल करने वालों ने विजयी जुलूश निकाला
अंबाह में मतगणना के दौरान कालेज परिसर को पुलिस छावनी बना दिया गया किसी प्रकार के अप्रिय समाचार की कोई खवर समाचार लिखे जाने तक जानकारी में नही आई है। पंचायत चुनाव के परिणाम जानने के लिये विभिन्न पंचायतों से मतगणना स्थल पर हजारों की संख्या में उपस्थित समर्थकों व उत्सुकों की भीड मौजूद थी हालांकि चुनाव परिणामों की जानकारी लाऊड स्पीकर पर नही दी गई मगर समर्थकों को मतगणना ऐजेन्टों से जो आगे पीछे की जानकारी मिल रही थी उसी पर चर्चा का बाजार गर्म करते हुए विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में जहां जीत की खुशी का माहौल था वही हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थकों के चहरे मुरझा गये और बिना बोले चुपचाप अपने अपने घरों की ओर रवाना होते हुए दिखाई पडे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें