नवीन व्यापार मण्डल की बैठक सम्पन्न
बानमोर.. कस्बे की मिलन वाटिका में नवीन व्यापार मण्डल की पदाधिकारी तथा सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उपस्थित पदाधिकारी तथा सदस्यों द्वारा प्रति बुधवार को साप्ताहिक छुटी बाले दिन कस्बा का बाजार पूरी तरह से बन्द रखने पर चर्चा क ी गई। तथा कस्बे में व्यापार मण्डल द्वारा स्वंय के खर्चे से प्याऊ की व्यवस्था कराऐं जाने पर चर्चा हुई। बैठक समाप्ति के बाद सभी पदाधिकारी सदस्यों ने बुधवार क े दिन दुकानें खोले बेठे व्यपारियों से निवेदनकर दुकाने बंन्द रखने की माँग की बैठकमें व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री निवास गांगिल उपाध्यक्ष शिवशंकर शिवहरे, रामकिशन गोड, महासचिव उमेश शिवहरे, सयुक्त सचिव रीतेश शिवहरे सत्येन्द्र राजपूत लकी जैन प्रचार मंत्री विश्वनाथ गांगिल, धमेद्र वर्मा, विनोद राठौर, भजनलाल अर्गल, सुरेश कुशवाह, प्रमोद जैन परिमाल गौड, कल्याण सिंह कुशवाह आदि लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें