शुक्रवार, 19 मार्च 2010

नरेन्द्र सिंह तोमर मुन्ना भैया को महासचिव बनने पर बधाई

नरेन्द्र सिंह तोमर मुन्ना भैया को महासचिव बनने पर बधाई

मुरैना.. नरेन्द्र सिंह तोमर मुन्ना भैया को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किये जाने पर हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुये। दिलीप सिकरवार तिलावली ने कहा कि मुन्ना भैया के मनोनयन से देश के युवाओं को एक शक्तिशाली दिशा निर्देषक प्राप्त हुआ है। देश को उनके रूप में नेतृत्व शकित का नया ऊर्जा स्त्रोत प्राप्त हुआ है। उनके मनोनयन पर बधाई प्रेषित करने वालों में सर्व श्री मिर्जा जाफर वेग  दिलीप सिकरवार आदि।

 

कोई टिप्पणी नहीं :