कार की टक्कर से एक घायल
मुरैना..बामौर में गत दिवस श्रीराम कालेज के सामने ए वी रोड पर सेंन्ट्रों कार चालक ने लापरवाही से चलाकर एक युवक को टककर मार कर घायल कर दिया घायल रवी कांत शर्मा गोपाल पुरा मुरैना का रहने वाल है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर कार क्रमांक एमपी06 सीए 0587 के लापरवाह चालक के खिलाफ धारा 279,337 ,338 का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें