शुक्रवार, 19 मार्च 2010

रंजिश्न युवक को गोली मारी ..हत्या का प्रयास व बलबा का मामला कायम

रंजिश्न  युवक को  गोली मारी ..हत्या का प्रयास व बलबा का मामला कायम

मुरैना..जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र के ग्राम कषाना का पुरा में गत दिवस जान से मारने के इरादे से एक युवक को गेली   मारी गई मगर वह वाल वाल बच गया पुलिस ने नामजद हमलवरों के खिलफ मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रो ंसे मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के लेकर हुए झगडे में हमलावरों ने योगेन्द्र गुर्जर निवासी कषाने का पुरा को घ्ेर कर जान से मारने की नियत से बंदूक से  गोली मारी जो फरियादी के सिर से होकर गुजर गई हमलावरों ने मारपीट कर योगेन्द्र को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी सुरेन्द्र ,समोखन ,रांणाजीत गुर्जर निवासी गौरखा अचल सिंह ,करूआ,गुर्जर हाथी खाना धौलपुर के खिलाफ धारा 307, तथा बलबा की धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया है।मुरैना शहर के गोपाल पुरा क्षेत्र में गत दिवस आरोपी कप्तान , कल्लू, श्रीकंात, आउि ने एक रायहोकर मुंशीलाल नामक युवक की मारपीट कर चोट पहुंचाइ र्आैर जानसे मारने की धमकी दी शहर कोतवाली पुलिसने हमलावरों के खिलाफ धारा 323,294 ,506 वी का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :