शुक्रवार, 19 मार्च 2010

मर्ग जांच बाद दहेज हत्या का मामला कायम

मर्ग जांच बाद दहेज हत्या का मामला कायम

मुरैना..बागचीन थाना पुलिस ने क युवती की हुई संदिग्ध मौत को मर्ग जांच बाद दहेज हत्या में तब्दील कर दिया पुलिस ने मृतका के ससुरालजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुम्हेरी निवासी श्रीमती महेश्वरी पत्नी भरत शाक्य उम्र 27 साल को उसके ससुराल वालो ने दहेज की मांग पुर्ति न होने पर मारडाला घटना 11 बक्टूवर 09 की है । पुलिस ने युवती की मौत बाद मग्र कायम किया मर्ग जांच में पुलिस ने पाया कि युवती को उसके ससुरालजनों ने दहेज की मांग को लेकर सताया था। पुलिस ने मौत के लिये आरोपी भरत शाक्य,रमेश,मनोज,फूलवती, गुड्डे शाक्य को जिम्मेदार मानते हुए धारा 304वी 498ए तथा 3,4 दहेज एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :