अंतत: भाजपा सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर और विधायक शिवमंगल सिंह तोमर के हस्तक्षेप के बाद मुरैना की गॉधी कालोनी की बिजली व्यवस्था में चालू हुये सुधार
मुरैना 21 अगस्त 09, मुरैना की गॉंधी कालोनी में चल रहा बिजली उपद्रव उस समय किंचित रूप से शान्त हो गया जब भाजपा सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं भाजपा के दिमनी राजपूताना क्षेत्र विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने व्यक्तिगत रूचि लेकर तत्काल गॉंधी कालोनी वासीयों की विद्युत समस्या के निदान हेतु अधिकारीयों को निर्देश दिये ।
आज गॉंधी कालोनी में जहॉं पूरे दिन सड़े गले तारों को बदलने में पूरा बिजली महकमा जुटा रहा वहीं ग्वालियर टाइम्स के श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को भी पूरे दिन बिजली महकमा घेरे रहा ।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर टाइम्स के श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा मुरैना श्योपुर सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं भाजपा के राजपूताना क्षेत्र के ताकतवर विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर को फोन द्वारा सारे मामले से अवगत कराया गया था जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुये भाजपा सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं भाजपा विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने बिजली अधिकारीयों को समस्या निदान के लिये आवश्यक निर्देश दिये और फिर आनन फानन में बिजली महकमें ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी और गॉधी कालोनी पुलिया पर से सड़े गले तार हटा कर नये तार लगवाये वहीं पूरे दिन पाइण्ट टू पाइण्ट पोल टू पोल सप्लाई डिस्टरबेन्स चेक किये गये हालांकि अभी कई लाइन फेज पायर सप्लार्ठ लाइन से गायब हैं और थ्री फेज उपभोक्ताओं को थ्री फेज सप्लाई चालू नहीं हुयी है संभवत: आज ये सभी गायब वायर लाइन में बिजली महकमा जोड़ेगा और उपभोक्ताओं को थ्री फेज सप्लाई दे सकेगा अभी एक ही फेज से तीनों फेजो पर सप्लाई की जा रही है ।
नरेन्द्र सिंह तोमर गुस्साये और कहा लगाओ नया ट्रान्सफार्मर
ग्वालियर टाइम्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जब भाजपा सांसद श्री तोमर को सारे मामले से अवगत कराया तो सांसद श्री तोमर ने कहा कि '' जनता को कोई परेशानी नहीं होना चाहिये और अगर गॉधी कालोनी में एक और ट्रान्सफार्मर लगना जरूरी है तो लगाओ मैं सांसद विकास निधि से इसे मंजूर करूंगा '' यह ट्रान्सफार्मर मुरैना के प्रसिद्ध एस.के.टी. भवन के सामने रखा जायेगा । साथ ही गॉंधी कालोनी पार्क का विवादित ट्रान्सफार्मर हटाया जायेगा । वहीं शिवमंगल सिंह ने भी मामले पर नाराजी जताते हुये तुरन्त कालोनी निवासियों की समस्या हल करने के निर्देश दिये ।
भाजपा संसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा अपने फण्ड से नया ट्रान्सफार्मर एस.के.टी बिल्डिंग के सामने लगाये जाने की घोषणा की सूचना मिलते ही श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नाम के जयकारे पूरी गॉंधी कालोनी में गूंज गये और चन्द पलों के भीतर नरेन्द्र सिंह तोमर पूरी कालोनी के न केवल हीरो बन गये बल्कि सभी कालोनी वासीयों ने कहा ''हमने सही आदमी को वोट दिया, सचमुच यही सपूत है ''
हालांकि अभी गॉंधी कालोनी की विद्युत समस्या हल नहीं हुयी है और न विद्युत आपूर्ति यही तरीके से चालू हुयी है तथा विद्युत अवरोध जस का तस है लेकिन बिजली महकमें की मेहनत और दौड़ घूप को देखते चन्द दिनों में समस्या का निदान नजदीक जान पड़ता है । आगे देखते हैं कि क्या होता है ।
हटेगा पानी का पम्प भी
गुस्साये राजपूत सांसद और विधायकों ने ततकाल उन विवादित पानी के पम्पों और हैण्डपम्पों को हटाने के भी निर्देश दिये हैं जिनसे सार्वजनिक होते हुये भी किसी ताकतवर व्यक्तिविशेष को पानी सप्लाई की जा रही है । गांधी कालोनी मुरैना में इस निर्देश विशेष के तहत दो पम्प हटेंगे । और ताकतवर दो बाहुबली पूर्णत: शून्य बटे सन्नाटा हो जायेंगे । .
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें