नव चयनित पटवारियों के प्रमाण पत्रों की जॉच 17 अगस्त को
मुरैना 13 अगस्त 2009
पटवारी के रूप में नव चयनित उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जॉच 17 से 19 अगस्त 09 तक कार्यालयीन समय में डिप्टी कलेक्टर श्री डी.के.कम्ठान के कक्ष में की जावेगी।
सभी उम्मीदवार निम्न अभिलेखों के साथ उपस्थित हो प्रमाण पत्र डीओईएसीसी/ आईईटीई या यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय द्वारा संचालित, पंजीकृत, मान्यता प्राप्त, सम्बद्व संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा डीसीए या कम्प्यूटर में उच्च शिक्षा प्राप्त हो। आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त म.प्र. ग्वालियर द्वारा निर्देशित किया गया है कि विश्व विद्यालयों के द्वारा विदित कराया गया कि यदि कोई संस्था किसी विश्व विद्यालय से मान्यता प्राप्त,सम्बध्द, पंजीकृत है तब भी उसे किसी प्रकार का प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार नही है। डीसीए का प्रमाण पत्र यदि संस्था के द्वारा उसके हस्ताक्षर तथा सील से जारी किया गया है तो ऐसे प्रमाण पत्र अवैध है। केवल विश्व विद्यालय की सील एवं हस्ताक्षर से जारी प्रमाण पत्र ही वैध है। इसीप्रकार डीओईएसीसी सोसायटी द्वारा विधित कराया गया है कि कम्प्यूटर में ओ लेवल सर्टिफिकेट डीओईएसीसी सोसायटी दिल्ली से जारी किये जाने पर ही वैध है। डीओईएसीसी से सम्बद्व संस्था द्वारा जारी प्रमाण पत्र वैध नही है। आपके द्वारा पूर्व में प्रस्तुत प्रमाण पत्रों के सम्बन्ध में उपरोक्तानुसार प्रमाणीकरण साथ में लावे। यदि उम्मीदवार विवाहित है तो इस प्रकार का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि मेरा विवाह निर्धारित आयु पुरूष वर्ग 21 वर्ष महिला वर्ग 18 वर्ष सीमा में सम्पन्न हुआ है। दिनांक 26 जनवरी 2001 के पश्चात जीवित बच्चों की संख्या 2 है इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। निर्धारित तिथि को उपस्थिति नही होने वाले चयनित उम्मीदवारों पर कोई विचार नही किया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें