मुरैना की गांधी कालोनी में लठियाई एवं गोलीबारी : बिजली कटौती को लेकर भिड़े लोग, भारी उपद्रव आशंकित, दैनिक भास्कर की खबर त्रुटिपूर्ण व मिथ्या , कांग्रस अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी एवं पुतले फूंके
मुरैना की गांधी कालोनी की बिजली कटौती एवं पानी सप्लाई बन्द होने के कारण भ्ण्डि , मुरैना, ग्वालियर के समाचारों का प्रकाशन रूका हुआ है , बिजली सप्लाई बहाल होते ही इनका यथावत प्रकाशन किया जायेगा ।
मुरैना 19 अगस्त 09 । देर रात 12 बजे समाचार लिखे जाने तक मुरैना की गांधी कालोनी के क्षेत्र विशेष की बिजली पिछले तीन दिनों से बिजली महकमे ने काट रखी है और पीने के पानी की सप्लाई भी पिछले तीन दिन से बन्द है । आज एक गांधी कालोनी पार्क मुरैना के ट्रान्सफार्मर से बिजलीघर मुरैना के भ्रष्ट कर्मचारीयों मुन्नालाल शर्मा, पी.के.शर्मा, राजीव कुमार गुप्ता एवं भागीरथ प्रसाद गोयल द्वारा कालोनी बिल पेयर एवं बिल पेड उपभोक्ताओं के कनेक्शन हटाये जाने एवं बिना बिजली बिल दिये बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली दिये जाने को लेकर जमकर तकरीबन दो घण्टे तक लाठीयॉ चली तथा गोली बारी हुयी ।
गांधीकालोनीवासीयों करीबन 500 लोगों ने देर रात साढ़े 11 बजे तक मुरैना का बिजली घर घेर रखा था , जिसमें मुरैना कांग्रेस अध्यक्ष भगवान सिंह तोमर सहित भ्रष्ट बिजली कर्मचारीयों सहित कई लोगों के खिलाफ नारेबाजी एवं पुतला दहन किये जा रहे थे । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित गांधी कालोनी निवासी भ्रष्ट बिजली कर्मचारी मुन्नालाल शर्मा ने अपने निजी नाम पर एक सुपर सप्लाई बिजली ट्रान्सफार्मर (असल में ये सार्वजनिक है लेकिन इसकी बिजली सप्लाई केवल इन्हें ही मिलती है ) एवं निजी तौर पर पानी सप्लाई के लिये सबमर्सिबल सार्वजनिक हैण्डपम्प के नाम पर नगरपालिका मुरैना का अपने पद व प्रभाव का दुरूपयोग कर लगवा रखा है और इन्हें नियमित पानी सप्लाई केवल इन्हे ही 24 घण्टे मिलती है शेष मोहल्ला की पानी सप्लाई बन्द रहती है जिससे लोग भड़क गये और जम कर लाठी मार एवं गोली बारी हुयी । देर रात साढ़े 11 बजे तक भारी उपद्रव जारी था । ग्वालियर टाइम्स के सी.ई;ओ. श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं उनकी पूरी टीम जनता के साथ सड़कों पर मौजूद थी ।
पूरी खबर बिजली बहाल के बाद विस्तार से प्रकाशित की जायेगी । हमने बिजली धर मुरैना के एस.ई एस. के सचदेवा सहित सभी छोटे बड़े अधिकारीयों से बातचीत की है सारा ब्यौरा बिजली बहाल होने के बाद ।
मामले में तोमरों के सभी राजघराने, भाजपा सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर के समर्थक , स्थानीय विधायक परशुराम मुदग्ल के समर्थकों सहित कई पुराने कॉंग्रेसीयों एवं भाजपाईयों , सपाईयों, राष्ट्रीय जनता दल सहित सपाईयों ने एक साथ इकठ्ठे होकर मोर्चा खोल दिया है । विस्तृत समाचार बिजली सप्लाई बहाल होने पर । भारी उच्च स्तर तक मामले की शिकायतें भी की जा रहीं है और संभवत: कुछ समय के भीतर शहर में भारी भयंकर उपद्रव आशंकित है । आज दैनिक भास्कर समाचारपत्र में इस सम्बन्ध में प्रकाशित समाचार त्रुटिपूर्ण तथ्यहीन व मिथ्या है (हमारे पास सबूत हैं )
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें