पंचायत सचिव के विरूद्व एफ.आई.आर दर्ज कराने के निर्देश
मुरैना 13 अगस्त 2009
ग्राम पंचायत चिन्नोनी करेरा में रोजगार गारंटी कार्य में मजदूरी में घालमेल करने वाले सचिव के विरूद्व अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने दिए है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घिन्नोनी करेरा में रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत सरपंच/ ग्राम पंचायत सचिव/ मेट सभी एक परिवार के होकर भृष्टाचार करने एवं मजदूरों को 20 प्रतिशत राशि का तथा 80 प्रतिशत सरपंच/ सचिव के द्वारा धन निकालने संबंधी एवं सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर चैकों पर करके मेट सचिव का पुत्र मजदूरों को राशि आहरण करवाता है। सचिव के द्वारा की जा रही अनियमितताओं एवं भृष्टाचारी की शिकायते प्राप्त होने के कारण संबंधित थाने में ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्व एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें