मंगलवार, 18 अगस्त 2009

मुरैना पुलिस ने हत्‍या और लूट के शातिर आरोपी दबोचे

मुरैना पुलिस ने हत्‍या और लूट के शातिर आरोपी दबोचे

मुरैना. 15 अगस्‍त 09 गत दिवस हुये लूट कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है।

स्टेट बैक आफ इन्डिया सबलगढ़ ब्रान्च से सोनू बंसल नाम का व्यापारी 5 लाख 30 हजार रूपये निकाल कर ले जा रहा था तभी ताक लगाये बैठे बदमासों ने सोनू बंसल से बंदूक से फायर अज्ञात बदमासो द्वारा लूट लिये। इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ,सीएसपी अमृत मीणा, एसडीओपी सबलगढ बीरेन्द्र कुमार जैन के नेत्त्व में नगर निरीक्षक कैलारस श्री एसएन दुबे थाना प्रभारी देबगढ़ उपनिरीक्षक श्री श्यामलाल शर्मा एवं उनके स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया जिसने तत्परता पूर्व लुटेर भईयू उर्फ रोहित जादौन एवं शिम्पी उर्फ नरायन सिंह जादौन निवासी बालाकी तोर को गिरफतार कर लूटी गयी रकम 510000 रूपये बरामद की। इस प्रकरण से लुटेरो के अन्य साथियों को गिरफतार कर उनसे गहन पूछताछ की गयी तो रामबीर सिंह सिकरवार राजू तोमर आकाश तोमर के द्वारा 4.4.2009 को ढोढर जिला श्योपुर में हत्या सहित 8 लाख रूपये लूट करना भी स्वीकार किया हैं।

दिनांक  12 मई 07 को सबलगढ में एक व्यापारी को कटटा को दिखाकर 56 हजार रूपये जीतू परमार निवासी बिलौनी जिला धौलपुर एवं उसके अन्य दो अन्य साथियों के साथ लूटना भी स्वीकार किया।  जिसमें सोने राम धाकड़ निवासी सुनहरा की निशादेही पर लूट के माल में से 6000 रूपये बरामद कर लिये गये।

इन लूट की बारदातों में सोनेराम निवासी सुनहरा जिसने की पुलिस दबाब के कारण 11 अगस्त09 को सबलगढ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर लिया था।

और सबलगढ पुलिस द्वारा गिरफतार सोनेराम को पुलिस रिमान्ड पर लिया जिससे गहन पूछताछ की गयी तो पूछताछ में यह तथ्य सामने आये है कि लुटेरो को उनके साथियों द्वारा बुलाया जाकर पूरा प्लान बनाया जाकर अधिकाशत गल्ला व्यापारियों को लूटा जाता था। बदमासों को सूचना देने ठहराने व बारदात करने के बाद भागने में मदद करने के एवज में उसके सहयोगी उसे 20 से 25 प्रतिशत तक राशि देते थे।

अभी तक इस लूट कान्ड के सहयोगियों एवं आरोपियों में रोहते उर्फ भइयू पुत्र गंम्भीर सिंह जादौन निवासी बालाकी तोर थाना सबलगढ़, शिम्पी ऊर्फ नरायन पुत्र बादशाह सिंह जादौन निवासी बालाकी तोर सबलगढ, रवि तोमर उर्फ रामकुमार तोमर निवासी बिरला नगर ग्वालियर, धमेन्द्र जाटव पुत्र­ इन्द्रपाल सिंह जाट निवासी बिरला नगर ग्वालियर, दिलीप जादौन पुत्र महेन्द्र सिंह जादौन निवासी बालाकातोर थाना सबलगढ, सोनेराम धाकड पुत्र  जालिम सिंह धाकड़ निवासी सुनहरा थाना सबलगढ, बीरेन्द्र यादव उर्फ बीरू पुत्र नवाब यादव निवासी उडेरी थाना बागचीनी, गंगे पुत्र साबह सिंह जादौन, निवासी बालाकीतोर थाना सबलगढ को गिरफतार किया गया और उनके कब्जे  से 5 लाख 18 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक देशी कटटा जब्त किया जा चुका है। अभी और भी लुटेरो एवं उनके सहयोगियों की गिरफतारियों के लिये प्रयास जारी है। पुलिस द्वारा इन शातिर लुटेरो की जड तक पहुच कर गिरफतार कर लूटी हुयी राशी बरामद करने की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :