आधा दर्जन से अधिक गो डाउन पर छापामार कार्रवाई करीबन चार हजार क्विंटल शक्कर जप्त
मुरैना 16 अगस्त 09।
शक्कर की कालाबाजारी एवं खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण पर अंकुश लगाने के लिये मुरैना जिले में जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज जिला कलेक्टर श्री एम के. अग्रवाल के निर्देशन में एक दर्जन से अधिक गो-डाउन /प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर लगभग चार हजार क्विंटल शक्कर जप्त की गई। छापामार कार्रवाई में एक गो डाउन से करीबन 500 टीन अपमिश्रित वनस्पति घी व अन्य केमीकल भी बरामद किये गये हैं। यह सामग्री संबंधित गो डाउन सील कर रखी गइÇ है।
जिला कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देश पर गए जिला प्रशासन के छापामार दलों ने आज बालाजी वेयर हाउस पर करीबन डेढ़ हजार क्विंटल शक्कर जप्त की। इसी तरह शिव दयाल गो डाउन पर करीबन एक हजार 230 क्विंटल, छीतरमल श्रीवास एण्ड कंपनी से 230 क्विंटल, सूरजभान वेयर हाउस से 703 क्विंटल व रामभरोसी लाल के प्रतिष्ठान से 140 क्विंटल शक्कर व हल्की गुणवत्ता का गुड़ बरामद किया गया है। नगर में स्थित श्री निवास रमेश प्रसाद के प्रतिष्ठान से वनस्पति घी के 500 टीन बरामद हुए हैं। जिला प्रशासन को इस प्रतिष्ठान पर नकली वनस्पति घी तैयार किये जाने की शिकायत मिली थी। विभिन्न गोडाउन से बरामद हुई उक्त शक्कर व वनस्पति घी जप्त कर संबंधित गो डाउन में सील कर दिए गए हैं।
छापामार दलों में अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री संदीप माकिन, डिप्टी कलेक्टर श्री कम्ठान व श्री रोहन सक्सेना व जौरा एस डी एम. श्री शेख सहित खाद्य विभाग का अमला तथा अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें