रविवार, 30 नवंबर 2008

6 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान आज

6 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान आज

मुरैना 29 नवम्बर 08/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुरैना जिले के 6 मतदान केन्द्रों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 58 के अन्तर्गत 27 नवम्बर को आयोजित मतदान को शून्य घोषित किया गया है । विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली के 30 बागचीनी (तोर) और 81 घूघस, विधानसभा क्षेत्र 06 मुरैना के 185 बस्तपुर तथा विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी के 55 और 56 मुडिया खेडा और 72 सुरजनपुर मतदान केन्द्रों पर 30 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से सांय 5 बजे तक नये सिरे से मतदान कराया जायेगा ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के.अग्रवाल ने संबंधित मतदान केन्द्र क्षेत्र में डोडी पिटवाकर पुर्नमतदान की सूचना करने के निर्देश संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों और तहसीलदारों को दिये है । पुर्नमतदान हेतु नवीन ई.व्ही.एम. प्रदाय की जायेगी और निर्वाचक नामावली की नवीन चिन्हित प्रति का उपयोग किया जायेगा । संबंधित अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार मतदान दल को आवश्यक सामग्री व पर्याप्त पुलिस बल के साथ रवानाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान दल संबंधित मतदान केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से पहुंच जायेें । अनुविभागीय अधिकारी शांतिपूर्ण मतदान की समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे । नये मतदान में अमिट स्याही का चिन्ह मतदाता के बांये हाथ की मध्यमा अंगुली पर लगाया जायेगा । निर्धारित पहचान पत्र अथवा अन्य मान्य फोटोयुक्त दस्तावेज के प्रस्तुत करने पर ही मतदाता को मतदान करने दिया जायेगा । मतदाताओं की लगातार वीडियों ग्राफी कराई जायेगी और सभी मतदान केन्द्रों पर माइक्रों आब्जरवार तैनात रहेंगे । मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी । पुर्नमतदान उपरांत ई.व्ही.एम मशीन मुरैना में पोलीटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्राँगरूम में जमा कराई जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :