मुरैना के तीन बी.एल.ओ. निलम्वित
मुरैना 29 नवम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के.अग्रवाल ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन बी.एल.ओ. को तत्काल प्रभाव से निलम्वित कर दिया है । यह कार्रवाई दिमनी विधानसभा के प्रेक्षक श्री राजीवसिंह ठाकुर की अनुशंसा पर की गई है । निलम्बन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी, मुरैना कार्यालय रहेगा ।
शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुरजनपुर के शिक्षक श्री कप्तानसिंह मौर्य की डयूटी मतदान केन्द्र क्रमांक 72 सुरजनपुर, प्राथमिक विद्यालय मुड़ियाखेड़ा के सहायक शिक्षक श्री कृष्णचंद श्रीवास्तव की डयूटी मतदान केन्द्र क्रमांक 56 मुड़ियाखेड़ा तथा यहीं के सहायक शिक्षक सुरेशचन्द्र जैन की डयूटी मतदान केन्द्र क्रमांक 55 मुड़ियाखेडा पर बी.एल.ओ. के रूप में लगाई गई थी । इन मतदान केन्द्रों पर बलात कब्जा कर मतदान को प्रभावित किया गया । संबंधित बी.एल.ओ. द्वारा मतदान केन्द्रों पर बलात कब्जा की रिपोर्ट अज्ञात लोगों के नाम से कराई गई । जबकि यह सभी लोग स्थानीय हैं और इसी ग्राम में शिक्षक के रूप में कार्यरत है ऐसे में मतदान केन्द्रों पर बलात कब्जा करने वालों को यह अवश्य जानते होंगे । इसी आधार पर कलेक्टर द्वारा उक्त तीनों बी.एल.ओ. के विरूद्व निलम्वन की कार्रवाई की गई ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें