पुनर्मतदान हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी नियुक्त
मुरैना 29 नवम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के.अग्रवाल ने जिले के 6 मतदान केन्द्रों पर 30 नवम्बर को होने वाले पुनर्मतदान हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल ऑफीसरों की नियुक्ति कर दी है । सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल अधिकारी आज रात्रि विश्राम संबंधित मतदान केन्द्रों पर ही करेंगे और 30 नवम्बर को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण पुनर्मतदान सुनिश्चित करायेंगे । इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिसबल मौजूद रहेगा ।
विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली के मतदान केन्द्र 30 बागचीनी तौर पर अनुविभागीय अधिकारी जौरा श्री आर.पी.एस. जादौन प्रथम और नायव तहसीलदार जौरा श्री व्ही.के.जैन द्वितीय सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे तथा जोनल अधिकारी के रूप में सहायक संचालक शिक्षा श्री आर.जे. सत्यार्थी तैनात रहेंगे । इसी प्रकार मतदान केन्द्र घूघस के लिए तहसीलदार श्री आर.एस.बाकना प्रथम और नायव तहसीलदार श्री पी.सी. निरंजन द्वितीय सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना श्री विवेक विंचूरकर को जोनल अधिकारी बनाया गया है ।
विधानसभा क्षेत्र 06 मुरैना के मतदान केन्द्र 185 बस्तपुर के लिए तहसीलदार श्री एल.के. पाण्डे प्रथम और अपर तहसीलदार श्री एम.एस.कुर्रेशी द्वितीय सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सहायक संचालक कृषि श्री मुरारी लाल शर्मा जोनल अधिकारी रहेंगे ।
विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी के मतदान केन्द्र 55 और 56 मुड़ियाखेड़ा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा करारे प्रथम सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगी तथा मतदान केन्द्र 55 पर तहसीलदार श्री प्रदीप शर्मा द्वितीय सेक्टर मजिस्ट्रेट और उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वाय.पी. बाथम जोनल अधिकारी तथा मतदान केन्द्र 56 मुडियाखेड़ा पर नायव तहसीलदार श्रीमती मधुसिंह द्वितीय सेक्टर मजिस्ट्रेट और जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के.त्रिपाठी जोनल अधिकारी के रूप में तैनात रहेंगे । मतदान केन्द्र 72 सुरजनपुर के लिए अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा प्रथम और तहसीलदार श्री एस.एल. शाक्य द्वितीय सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें