शनिवार, 22 मार्च 2008

नागरिकों की सुविधा के लिए मुरैना शहर में '' टाटा मैजिक'' चलेगें

नागरिकों की सुविधा के लिए मुरैना शहर में '' टाटा मैजिक'' चलेगें

मुरैना 20 मार्च 08/ मुरैना शहर में नागरिकों को वेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पुराने ऑटो के स्थान पर '' टाटा मैजिक '' वाहन चलाये जांयेंगे । इसके संबंध में आज एक बैठक कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, आर.टी.ओ.श्री शशि भूषण सिंह तथा ऑटो एशोसियेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

       कलेक्टर ने कहा कि शहर में संचालित ऑटो काफी पुराने होने से ध्वनि और वायु प्रदूषण हो रहा है तथा नागरिकों को भी यातायात की व्यवस्थित सुविधा नहीं मिल पा रही है । नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत शहर में '' टाटा मैजिक '' वाहनों के संचालन का निर्णय लिया गया है । इसके लिए पुराने परमिट धारियों की वर्गवार सूची 24 मार्च तक प्रस्तुत की जाय । '' टाटा मैजिक '' के संचालन के इच्छुक परमिट धारियों को अन्त्यावसायी और प्रधान मंत्री रोजगार योजना के तहत ऋण दिलाया जायेगा तथा नियमानुसार अनुदान का लाभ भी मिलेगा । पुराने ऑटो के संचालन की अनुमति ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दी जायेगी । पुराने परमिट धारियों के तैयार नहीं होने पर टाटा मैजिक के संचालन हेतु नये परमिट दिए जायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :