बुधवार, 19 मार्च 2008

कुख्यात डकैत वकीला पर एक लाख व पप्पू गुर्जर पर 50 हजार का इनाम

कुख्यात डकैत वकीला पर एक लाख व पप्पू गुर्जर पर 50 हजार का इनाम

 

ग्वालियर 18 मार्च 08 । राज्य शासन ने अन्तर्राज्यीय दस्यु गिरोह के सरगना वकीला व इसी गिरोह के सदस्य पप्पू गुर्जर की बढ़ती हुई आपराधिक गतिविधियों को ध्यान रखकर इनकी गिरफ्तारी के लिये इनामी राशि में वृध्दि की है । पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस सूची में दर्ज दस्यु गिरोह टी-21 का सरगना वकीला उर्फ वकील सिंह गुर्जर पुत्र भरतू उर्फ भरत सिंह गुर्जर निवासी नगर बिहारी का पुरा डांग बसई जिला धौलपुर राजस्थान की गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है । इसी गिरोह के सदस्य रामवीर उर्फ पप्पू गुर्जर पुत्र भरतू उर्फ भरत सिंह गुर्जर की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का इनाम राज्य शासन ने घोषित किया है । यह इनाम उक्त कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सही सूचना देने वालों तथा सूचना प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया जायेगा

 

कोई टिप्पणी नहीं :